नदीम मेमन के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी का फूंका पुतला, राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार हुए शामिल

खैरागढ़ : छत्तीसगढ़ नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष और जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष नदीम मेमन के नेतृत्व में मोदी सरनेम मामले में गुजरात कोर्ट के द्वारा कांग्रेसी नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के साथ साथ सांसद की सदस्यता समाप्त करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तानाशाही रवैया के खिलाफ मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया.

छत्तीसगढ़ नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष और जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष नदीम मेमन के नेतृत्व में मोदी सरनेम मामले में गुजरात कोर्ट के द्वारा कांग्रेसी नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के साथ साथ सांसद की सदस्यता समाप्त करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तानाशाही रवैया के खिलाफ अंबेडकर चौक, नया बस स्टैंड खैरागढ़ में नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया व नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. जहां पर पुलिस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी हुई और पुलिस आग बुझाने में असफल रही.

नदीम मेमन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की तानाशाह सरकार विपक्षी दलों के नेताओ और यहां की जनता की आवाज को दबाना चाहती है. ऐसे तानाशाह सरकार को हमारे देश की जनता बहुत जल्द उखाड़ कर फेकेगी.

उन्होंने कहा कि अदालत का हम सम्मान करते हैं लेकिन एक व्यक्ति को दबाने के लिए पूरा तंत्र लगा हुआ है. सरकार, ईडी, सीबीआई और जितने भी तंत्र है, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह अडानी के मुद्दे पर लड़ रहे. जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है एसबीआई और एलआईसी में, एक व्यक्ति कैसे 609 नंबर से एक नंबर पर आ गया. इसकी बात कर रहे हैं. इसलिए उनके साथ ज्यादती हो रही.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर संघर्ष करेगा. आवाज दबने नहीं देगा. परिणाम जो भी हो. जेल जाएंगे, लाठी खाएंगे लेकिन राहुल गांधी के साथ कल भी खड़े थे. आज भी हैं. और कल भी रहेंगे. सरकार से सवाल पूछना गलत है क्या. 2600 करोड़ का घोटाला हुआ सरकार ने भी माना था. सीबीआई ने चार्जशीट किया. हमें उम्मीद है न्याय मिलेगा. हम कोर्ट के फैसले पर नहीं सरकार की मशीनरी पर सवाल उठा रहे. सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे.

इस मौके पर युवा आयोग छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, नगर पालिका खैरागढ़ के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष रज्जाक खान, पूर्व अध्यक्ष मीरा चोपड़ा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि दयालु वर्मा, यतेंद्रजीत सिंह, एल्डरमैन किरण झा, पलाश सिंह, मयूरी सिंह, सूर्यकांत यादव, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष नित्य शरण सिंह, युवा कांग्रेस जिला महासचिव समीर कुरेशी, हरजीत सिंह, शिवा सिंह, सेवा दल अध्यक्ष कोमल वर्मा, चंदन साहू, खुमेश रजक, विश्वजीत सिंह, भूपेन्द्र वर्मा, शेक जाहिद, लता साहू, धनराज सूर्यवंशी, अमीन खान सहित भारी तादाद में शहर कांग्रेस कमेटी व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

error: Content is protected !!