गायों के नाम पर पैसा खा रही भूपेश सरकार, डॉ. रमन
.छत्तीसगढ़ में चारों ओर विकास कार्य ठप :डॉक्टर रमन
बिलासपुर। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के दमनकारी कांग्रेस नीत सरकार के प्रखर विरोध के लिये पूरे प्रदेश में “छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान”के तहत 21 दिसंबर बुधवार को मस्तूरी विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय आमसभा का आयोजन सीपत के ग्राम सोंठी मिनी स्टेडियम पिपरानार में सार्वजनिक सभा आयोजन हुआ सभा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी वादे में गंगा जल की झूठे कसम खाकर सत्ता में आई है,
मोर आवास मोर अधिकार से वंचित गरीब परिवार की आह भूपेश बघेल को लगेगी।।छत्तीसगढ़ में सड़क की हालत गंभीर है 4 साल में कही भी सड़क की रिपरिंग नहीं हुई है ,बारदाना और बोनस की राशि किसानों को नहीं दी जा रही है , बेरोजगारी भत्ता के नाम पे युवाओं को ठगा गया है ,किसानों को यूरिया नही मिला, कस्टम मिलिंग में भी भ्रष्टाचार,बिजली बिल हाप तो नही हुआ लेकिन बिजली गुल जरूर हुई है, रेल परियोजना अभी तक शुरू नही पाई इसीलिए आज हम सब मिलके भ्रष्टाचारी कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ का अभियान पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी गरीब परिवार के हित में अभियान चलाया जा रहा है।
सांसद गुहा राम अजगले ने कहा कि भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ऐसा कोई भी कार्य नहीं दिखता जिसे देखकर प्रदेश गौरवान्वित हो और गौरव दिवस जैसा कार्यक्रम मनाया जाए
उन्होंने छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान सभा की संबोधित करते हुए आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में जब जब कांग्रेस सत्ता में आई है झूठी साबित हुई है चुनावी घोषणा पत्र के 36 वादे अभी तक पूरे नहीं हुए है, कांग्रेस की सरकार लबरा सरकार हर वर्ग के लोगो को लूटने का काम किया है।
लखन लाल साहू पूर्व सांसद ने कहा कि जनता जल्द ही भूपेश बघेल से उनकी कुर्सी छीन लेगी भूपेश बघेल के लिए अब गिनती के दिन बचे हुए है क्योंकि छत्तीसगढ़ में अपराध चरण सीमा में है सरकार माफियो के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही है और भोली भाली जनता को ठगने में लगी हुई है लेकिन अब जनता जागरूक हो चुकी है और आने वाले समय मे इस भ्रष्ट सरकार को हटा कर इन्हे सबक सिखाएगी वही अपने वक्तव्य में
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि भाजपा सरकार में रोजगार गारंटी का काम इतना था कि सरपंच बदल जाते थे लेकिन काम खत्म नहीं होता था लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलता था लेकिन भूपेश सरकार आने के बाद क्षेत्र में काम ठप पड़ गए हैं लोग बेरोजगार हो गए हैं प्रधानमंत्री आवास की राज्यांश राशि में कटौती करके छत्तीसगढ़ ने भूपेश सरकार ने आवास योजना को बंद कर दिया डॉक्टर बांधी ने तत्कालिक रमन सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल में ही सीपत में चारो ओर विकास हुआ और जंगल के सुदूर ग्रामों तक चकाचक सड़के बनी लेकिन आज यह सड़कें रिपेयरिंग के लिए तरस रही है भूपेश सरकार पूरी तरह कार्य करने में फेल है उन्होंने कहा कि जनता बैठाने जानती है तो कुर्सी से उतारना भी जानती है जनता सब याद रखे हुए हैं भूले नहीं है ये सरकार गंगा जल की झूठी कसम खा कर ,भ्रष्टाचार के जाल बिछाकर जनता से किये गए चुनावी वादे भूलकर जनता को लूटने का काम कर रही है।
कार्यक्रम के
दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित जांजगीर सांसद गुहाराम अजगले , विधान सभा प्रभारी कार्तिकेय सावर्णकर,मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी,पूर्व सांसद लखन लाल साहू पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडे भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री द्वारिकेश पाण्डेय डॉ रमन सिंह के दौरा कार्यक्रम के प्रभारी दिलेन्द्र कौशिल, बीपी सिंह, मनहरण यादव, यदु राम साहू
सभी मंडलों के पदाधिकारी सभी मंडलों के पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी वह बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
मोर आवास मूल अधिकार योजना अंतर्गत हितग्राहियों से मिले डॉ रमन
मोर आवास मोर अधिकार योजना अंतर्गत केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर डॉक्टर रमन सिंह सीधे हितग्राहियों के घर पहुंचे और उन्होंने योजनाओं के बारे में पूर्ण जानकारी ली इस दौरान डॉ. रमन सीपत के विभिन्न ग्रामों में पहुंचे और हितग्राहियों से एक एक कर योजना के बारे में जानकारी ली जिस पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें प्रधानमंत्री आवास पूर्ण नहीं होने समेत अपनी व्यथा सुनाई के संदर्भ में जानकारी दी
लगे रमन सिंह डॉ. बांधी जिंदाबाद के नारे
अपने 1 टू 1 कार्यक्रम के अंतर्गत जैसे ही डॉक्टर रमन का काफिला मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंधी पहुंचा वहां कार्यकर्ताओं ने उनका अतिथि स्वागत किया इस दौरान रमन सिंह जिंदाबाद डॉक्टर वाली जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगे
इसके बाद एक-एक कर सीपत चौक ,गुड़ी चौक ,धनिया खमरिया में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के काफिले का आतिशी स्वागत हुआ