युवा कांग्रेस ने कॉलेज में मनाया गौरव दिवस , युवावों को किया जागरूक

*मोहम्मद,कासिम,अंसारी*

सीपत :— शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय में गुरुवार को छत्तीसगढ़ सरकार के न्याय के चार वर्ष पूर्ण होने पर गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ छात्रों ने मिठाई बांटकर खुशियां जाहिर की। युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा व राष्ट्रीय महासचिव एवं युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी पलक वर्मा के निर्देशानुसार यह जगह जगह युवा कांग्रेस के द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को शासकीय महाविद्यालय सीपत मे युवा कांग्रेस मस्तूरी अध्यक्ष सुनील पटेल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजन किया गया। उन्होंने भूपेश सरकार के चार वर्ष की उपलब्धियों व जनकल्याणकारी योजनाओं से छात्रों को अवगत कराए। युवाओ को भविष्य के बारे में जानकारी देकर जागरूक किए। इस अवसर पर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष देवेंद्र कृष्णन महासचिव वीरेंद्र कुमार लैहर्षण दुर्गेश साहू युवा कांग्रेस मस्तूरी उपाध्यक्ष नितिश जायसवाल मस्तूरी महासचिव ऋतुराज भार्गव एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सूर्या दिलीप मन्नेवार अमन सूर्यवंशी रामस्वरूप लैहर्षण मुकेश मन्नेवार लोमश पटेल छोटेलाल सिदार प्यारे लाल बैगा सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता व छात्र उपस्थित रहे।

फ़ोटो संलग्न :—-

error: Content is protected !!