*स्वामी आत्मानंद सहित तमाम स्कूलों में उत्साह से मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव*
उत्साह और खुशी से खिले बच्चों के चेहरे
बिलासपुर, 26 जून 2023/जिले में शाला प्रवेशोत्सव उत्साह और खुशी के साथ मनाया गया। स्वामी आत्मानंद लाल बहादुर शास्त्री उत्कृष्ट विद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिंगराजपारा सहित तमाम स्कूलों में उत्साह के साथ शाला प्रवेशोत्सव कार्याक्रम का आयोजन किया गया। महापौर श्री रामशरण यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा किया गया। प्रवेशोत्सव के दौरान बच्चों को साईकिल, पुस्तक एवं गणवेश का वितरण किया गया। शाला प्रवेशोत्सव में उत्साह और खुशी से बच्चों के चेहरे खिल उठे।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में महापौर ने बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कूल शिक्षा पूरे जीवन की नींव होती है। इस दौरान किया गया परिश्रम जीवन में सकरात्मक परिवर्तन लाता है। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने कहा। इस दौरान पार्षद श्री विष्णु यादव, श्री विनोद साहू, प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिका सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।