*आदतन अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया *
बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने आदतन अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। शुक्रवार को हुई खुलासे में गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ और मध्य प्रदेश के विभिन्न थानो में दो दर्जन से अधिक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पकड़े गए आरोपियों में सोनू साहू और लक्की शर्मा इसके पहले चोरी के सात मामलों में जेल जा चुके हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड सोनू साहू रणनीति तैयार करता था। इसके बाद साथ साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम तक पहुंचाता था। आरोपियों के कब्जे से 17० ग्राम वजनी सोने और करीब एक किलो चांदी के गहनों के साथ ही नगदी, बाइक, एलईडीटीवी सहित 14 लाख रुपए से अधिक का माल बरामद किया गया है।
एसपी संतोष सिंह ने मीडिया को बताया कि शातिर बदमाश दोस्तों के साथ पेशी में आया था। इसी दौरान उन्होंने रिहायशी कॉलोनी के सूने मकान को निशाना बनाया और हाथ साफ कर दिया। 3० जुलाई की रात उसलापुर-मंगला स्थित अलका एवन्यु कॉलोनी में कॉलेज के स्पोर्ट्स ऑफिसर के सूने मकान सहित तीन मकानों में चोरी की वारदात हुई थी। इस घटना की जांच के दौरान पुलिस को बदमाशों के सीसीटीवी वीडियो मिले थे, जिसे सोशल मीडिया में वायरल कर उनकी पहचान की जा रही थी। इसके साथ ही सिविल लाइन सीएसपी व आईपीएस संदीप पटेल के नेतृत्व में टीआई परिवेश तिवारी व एंटी सायबर व क्राइम यूनिट प्रभारी धमेन्द्र वैष्णव के साथ टीम उनकी तलाश कर रही थी। जांच के दौरान मनेंद्रगढ़ के आरक्षक प्रमोद यादव ने मध्यप्रदेश के शातिर चोर सोनू साहू की पहचान की। साथ ही बताया कि इस गिरोह की मध्यप्रदेश पुलिस भी तलाश कर रही है। उससे मिले कंटेट के आधार पर पुलिस की टीम मध्यप्रदेश के कोतमा गई, जहां लॉज में दबिश देकर सोनू साहू, लक्की शर्मा व अजय केंवट को दबोच लिया।
टीम ने अनूपपुर जिले के कोतमा के ग्राम गढ़ी निवासी सोनू साहू (26), मनेंद्रगढ़ में रहने वाले कोतमा निवासी लक्की शर्मा (29) और मध्यप्रदेश के बिजुरी निवासी अजय मांझी (25) से पूछताछ की, तब उन्होंने अपने गैंग के विनोद यादव पिता पूरन लाल यादव (19), नीरज कोल (19) के साथ ही कोतमा के शिवम मानिकपुरी का नाम बताया, जिसके बाद टीम ने विनोद और नीरज की तलाश कर उन्हें भिलाई में दबोच लिया। जबकि, शिवम मानिकपुरी फरार है।
पेशी में आया था मौका पाकर सूने मकान से किया हाथ साफ
सोनू शर्मा और लक्की शर्मा के खिलाफ बिलासपुर में पहले से ही केस दर्ज है। चार साल जेल में रहने के बाद उन्हें कुछ समय पहले ही जमानत मिली थी। 3० जुलाई को ही उनकी कोर्ट में पेशी थी। लिहाजा, वह अपने गैंग के सदस्यों के साथ एक दिन पहले ही बिलासपुर आ गया था। पेशी से लौटने के बाद सभी उसलापुर स्टेशन गए। इसी दौरान रात में उन्होंने तीन मकानों को निशाना बनाया है। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी एमपी के कोतमा भाग गए। वहां जाकर चोरी की रुपयों को आपस में बांट लिया, साथ ही गहनों को एक्सिस बैंक में गिरवी रखकर अपने दो साथी मनीष कोल व विनोद यादव के नाम से लोन ले लिए। पूछताछ के बाद आरोपीयों की निशानदेही पर टीम ने एक्सिस बैंक से चोरी के गहनों को बरामद किया। इन आरोपीयों से 7० हजार रुपए, एलईडी टीवी, चोरी के पैसों से खरीदी गई दो बाइक भी बरामद किया है।