नदीम मेमन के नेतृत्व में देश के आजादी की 76वें वर्षगांठ के मौके पर वतन के नाम पर निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

खैरागढ़ : देश की आज़ादी के इस 76वीं वर्षगाठ के मौके पर नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमनन के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमे नगर के सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. आंबेडकर चौक, नया बस स्टैंड, खैरागढ़ से शुरू हुई. और मुख्य मार्ग होते हुए इतवारी बाजार, बक्शी मार्ग, गोल बाजार, मस्जिद चौक, जय स्तम्भ चौक होते हुए अंबेडकर चौक पर होते हुए पुरे शहर का भ्रमण किया गया. आख़री में नदीम मेमन ने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया.
नदीम ने प्रदेश वासियों व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और ढेर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अगस्त का दिन हमारे लिए बहुत खास है और देशवासियों के लिए भी, 15 अगस्त को देशभर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है. यह हर भारतीय को नई शुरुआत की याद दिलाता है. यह वही दिन है. जिस दिन 200 साल से ज्यादा समय तक ब्रिटिश उपनिवेशवाद के चंगुल से छूट कर एक नए युग की शुरुआत हुई थी. आज का दिन देश के उन वीर सपूतों के नाम. जिनकी वजह से आज हम ये आजादी की खुशियाँ मना रहे हैं.
नदीम मेमन ने कहा कि यह यात्रा न ही किसी राजनीतिक पार्टी के लिए और ना ही किसी राजनीतिक मकसद के लिए निकली गई थी. यह सिर्फ देश प्रेम और देशभक्ति के मकसद से इस यात्रा को निकाला गया था. जिसमें सभी देशभक्तों देश प्रेमियों को आमंत्रित किया गया था.
इस दौरान दौरान नदीम मेमन के साथ हरजीत सिंह, शिवा सिंह, खुमेश रजक, सूरज देवांगन, विश्वजीत सिंह, पूनम राजपूत, उमेश साहू, रतन सिंगी, भुपेंद्र वर्मा, सुरेंद्र देवांगन, मिलाप ढीमर, हेमंत पाल, राज देवांगन, जगदीश साहू, राजकुमार साहू, कन्हैया रजक, चंदन साहू, यासीन खान, यश वर्मा, डोगेंद्र साहू, राजेंद्र धुर्वे सहित शहर के गणमान्य नागरिक, स्पोर्टिंग क्लब के बच्चे व सैकड़ों की तादाद में स्कूल के बच्चे, युवा व देशभक्त मौजूद रहे.
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शी निर्देशन और कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या 14 अगस्त 2023 को सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया. खेल नोडल कन्हैय्या पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि दौड़ राजा फतेह सिंह खेल मैदान, खैरागढ़ से शाम 4:30 बजे शुरू हुआ. दौड़ में हाई स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, कई खेल संघों से खिलाड़ी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. जिला प्रशासन की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के सम्मान में सद्भावना दौड़ में शामिल होने की अपील की गई थी.

