*पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थियों के घर अंदर घुसकर डंण्डा से मारपीट करने वाले आरोपी को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार*

थाना सीपत

जिला बिलासपुर (छ.ग.)

अप.क 555/ 2023

धारा-452, 294,323, 506 भादवि

नाम आरोपी – योगेश नारायण रात्रे पिता स्व. उगेंद राम उम्र 37 साल निवासी जांजी थाना सीपत ।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थीयॉ श्रीमति गायत्री देवी रात्रे पति गजेन्द्र रात्रे निवासी जांजी थाना सीपत जिला बिलासपुर द्वारा दिनांक 08.09.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करयी कि दिनांक 08.09.2023 शाम करीबन 04.00 बजे घर में प्रार्थीया एवं इसकी बेटी शिल्पा रात्रे, सुप्रिया रात्रे, बहु निशा रात्रे, नतनीन सभी थें, उसी समय पड़ोसी योगेश कुमार रात्रे घर के पास में आकर हमारे घर की सभी आपस की बात को सुनते हो, कुछ भी बात करते हैं उसे कहकर बुरी-बुरी गां बहन की गाली गलौच करते योगेश रात्रे जान से मारने की धमकी देते हुये अपने घर से एक डण्डा लेकर जबरन घर के अंदर घुसकर प्रार्थिया के बाल पकड़कर बुरी-बुरी गाली गलौच कर डंण्डा से मारपीट करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द किया गया जिसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महादेय संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय प्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी.डी. लहरे एस. जे. पी.यू. बिलासपुर महोदय को देने पश्चात मार्ग दर्शन प्राप्त आरोपी योगेश नारायण रात्रे को दिनांक 09.09.2023 के गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक डण्डा जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

बक्साल, की विशेष भुमिका रही। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, सउनि शिव सिंह विशेष भूमिका रही !

error: Content is protected !!