*निजात अभियान के तहत सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही ।थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से महुआ शराब बिकी करते 01 महिला एवं 1 अन्य आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफत,में*
थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
अप क्र. 1383/2023 धारा – 34 (2) आब. एक्ट
अप क्र 1385/2023 धारा 34(2) आब. एक्ट
** निजात अभियान के तहत सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही ।थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से महुआ शराब बिकी करते 01 महिला एवं 1 अन्य आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफत में ।
** आरोपियों के कब्जे से 32 नग देशी प्लेन शराब एवं 7 लिटर हाथ भट्ठी का महुआ शराब जुमला कीमती 3260 रू. किया गया जप्त |
नाम आरोपी
01- भोला यादव पिता भागवत यादव उम्र
30 वर्ष साकिन दैजा थाना तखतपुर
हा.मु. प्रभात चौक सरकण्डा ।
02 – एक महिला आरोपी।
विवरण
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह(भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु निजात अभियान चलाया जा रहा है, जिसके परिपालन में श्रीमान् अति०पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. (सरकंडा) श्रीमति पूजा कुमार द्वारा जिले में अवैध शराब / गांजा बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जे.पी. गुप्ता के निर्देशन में थाना सरकंडा द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एक टीम लगाया गया है, टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत पतासाजी की जा रही थी कि टीम को अलग-अलग सूचना मिला कि राजकिशोर नगर के पास एक व्यक्ति एवं शनिचरी बाजार के पास एक महिला महुआ शराब बिक्री कर रही है, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुआ जिस पर टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों में रेड कार्यवाही करते हुये राजकिशोर नगर में आरोपी भोला यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 32 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 2560 रू. का बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही किया गया है।
इसी प्रकार मुखबीर सूचना के आधार पर शनिचरी बाजार के पसा एक महिला को पकड़ा गया जिसके कब्जे से दो अलग-अलग प्लास्टिक के डब्बे में भरी 7 लिटर कच्ची महुआ शराब किमती 700 रू जप्त कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् विधिवत् कार्यवाही किया गया है।