*प्रेक्षक ने किया मतदान केंद्रों और चेकपोस्ट का निरीक्षण*

बिलासपुर,7 नवम्बर/ चुनाव आयोग के सामान्य प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा ने आज बेलतरा और मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न कमरों का अवलोकन कर आयोग द्वारा निर्देशित व्यवस्था की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने लगरा,बरेली, कौवाताल, झरमला आदि केंद्र पहुंचकर मौका मुआयना किया। मतदान के दिन 17 नवंबर को शाम तक अंधेरा होने की संभावना को देखते हुए प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। श्री मिश्रा ने बहतराई चेक पोस्ट में स्थापित एसएसटी टीम के कामकाज की जानकारी ली। अब तक किए गए वाहनों की चेकिंग और बरामद नकदी व सामग्रियों की जानकारी ली। कोनी इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग प्रक्रिया का भी अवलोकन किया।

error: Content is protected !!