पतलाबाड़ी पंचायत सचिवालय में अपकी सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम का किया गया आयोजन
कलियासोल प्रखंड के सचिवालय भवन के बाहर आज झारखण्ड सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम सरकार आपके दुवार का आयोजन किया गया!सरकार आपके दुवार का कार्यक्रम को सुभारम्भ करने से पहले कलियासोल प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी जायप्रकाश नारायण तथा कलियासोल प्रखंड के अंचल अधिकारी कृष्णा मरांडी और पतलाबाड़ी पंचायत के मुखिया निभा देवी तथा उस क्षेत्र के गण मान्य लोग मिलकर दीप प्रज्वलित किया!दीप प्रज्वलित करने के बाद सरकार आपके दुवार का कार्यक्रम हूआ!इस सरकार आपके दुवार में देखा गया, कि खासकर अबुवा आवास के स्टॉल में काफ़ी भीड़ देखने को मिला और सावित्री बाई फूलो में भीड़ देखने को मिला!इस सम्बन्ध में बिडियो ने बताया की इस सरकार आपके दुवार में सभी प्रकार के स्टॉल लगा हूआ है!जाती से लेकर आवासीय तक का स्टाल लगाया गया है!जिससे आने वाले सभी किसी प्रकार का कोई लाभ लेने से नाचूके!