लखीसराय हलसी पहुंच विकसित संकल्प यात्रा गांव तक पहुंचा, मोदी के विकास की गारंटी वाला रथ विकसित राष्ट्र बनाने में ग्रामवासी को करेंगे योगदान।

लखीसराय -: विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भाजपा सरकार का विकास रथ विधानसभा के प्रत्येक गांव में पहुंचकर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा आम लोगों को देंगे। पूर्व में कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ों यात्रा निकाली थी उसी की तर्ज पर भाजपा सरकार विकास यात्रा निकालने जा रही है जो मौके पर ही लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में बता रहे हैं, जिसमें पक्का मकान, नारियल कनेक्शन, शौचालय, निशुल्क इलाज, निशुल्क राशन, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन बैंक खाता खुलवाने, पीएम किसान सम्मन निधि, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम सम्मन निधि योजना और प्रधानमंत्री स्वामित्व संपत्ति कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ शामिल है। वहीं कृषि संबंधित हॉल से कृषि विज्ञान केंद्र से साइंटिस्ट आए और किसानों को प्रदर्शनी कर दिखा और समझा रहे थे कि आजकल जैविक खेती एवं मशीनरी की सहायता से हम लोग को खेती करने में बहुत सहायता मिल रही है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी से आए हुए चिकित्सक भी आए हुए पंचायतवासी को जांच कर दवाई वितरण कर रहे थे।

error: Content is protected !!