झारखंड स्कूली वैन एवं यात्री बस में हुई आमने-सामने की टक्कर एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल चालक की घटना स्थल पर ही मौत
हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटकमसांडी छात्र मार्ग पर जमुनिया सोती के पास स्कूली मारुति वैन एवं यात्री बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई घटना 8 दिसंबर की सुबह करीब 9:00 की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मारुति वैन स्कूली बच्चों को लेकर कटकमसांडी के छड़वा डैम स्थित संत अगस्टिन स्कूल जा रहा था। जबकि यात्री बस हजारीबाग से चतराकी ओर जा रहा था।सड़क के दोनों तरफ कोयला लदे हाईवा वाहन के चकमा देने के कारण मारुति वैन और बस में सीधे टक्कर हो गई। इस घटना में मारुति वैन चालक रामप्रवेश यादव उम्र लगभग 25 वर्ष की घटना स्तर पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गए। सभी घायल बच्चों को स्थानीय नागरिकों एवं पुलिस प्रशासन ने कटकमसांडी सीएचसी में भर्ती करायाजहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में अस्पताल हजारीबाग भेजा गया। 9 स्कूली बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरोंने रिम्स रेफर कर दिया है।