रायपुर,रेकी डिवाइन हीलिंग फाउंडेशन द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर नि: शुल्क सरस्वती दीक्षा का आयोजन*


रायपुर राधा न्यूज़ चैनल छत्तीसगढ़ खबरों की सच्चाई (आर के सोनी),रेकी डिवाइन हीलिंग फाउंडेशन रायपुर द्वारा आनंद समाज वाचनालय में 14 फरवरी बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर नि: शुल्क सरस्वती दीक्षा का आयोजन किया गया , आरंभ गुरुदेव श्री अतनु लाहिरी फाउंडेशन अध्यक्ष के द्वारा मां सरस्वती की पूजा आरती के पश्चात बच्चों को सरस्वती मंत्र दीक्षा दी गयी तथा पढ़ाई ,परीक्षा से संबंधित टिप्स दिया गया तथा बच्चों के जिज्ञासाओं का हल बताया गया| कार्यक्रम का समापन बच्चों को प्रसाद वितरण के साथ किया गया इस कार्यक्रम में संस्था के साधक साधिकाएँ उपस्थित थे, वार्ड के पार्षद श्रीमती सीमा कंदोई, सरोजनी दुबे, रश्मि, ऋषि बन्छोर्, शिउली लाहिरी, स्वीटी शर्मा, अचला शर्मा, खुशबू शर्मा, श्वेता शर्मा, रोशनी शर्मा, नेहा शर्मा,पी.. एस. वर्मा, और अनेक गन्य मान्य सदस्य उपस्थित थे*,
*रेकी फाउंडेशन द्वारा, आनंद समाज लाइब्रेरी मे पुस्तको का दान भी किया गया*

error: Content is protected !!