*बाजे गाजे के साथ भव्य सांई पालकी यात्रा निकाली गई।*

सीपत :—- सांई मंदिर के दसवें स्थापना दिवस के अवसर पर सांई सेवा समिति की ओर से रविवार को बाजे गाजे के साथ भव्य सांई पालकी यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा की शुरुआत मुख्य रूप से सीपत थाना प्रभारी हरीशचंद्र टांडेकर जनपद सभापति श्रीमती मेघा सुनील भोई ने दीप प्रज्ववलित कर की। पालकी यात्रा सांई मंदिर से प्रारंभ होकर सेठबाड़ा राममंदिर बाजारपारा मातेश्वरी मंदिर से होते हुए तेलीधीवर मोहल्ला स्कूल मोहल्ला गौटियाबाड़ा बजरंग चैक से होते हुए फिर मंदिर पहुंची। पालकी यात्रा के दौरान पीले पट्टी लगाए हुए उत्साहित महिलाओें युवतियों नवयुवकों ने बैंड की धुन पर जमकर थिरके। पालकी यात्रा का जगह जगह फूलों की वर्षा से व सांई जी की आरती उतारकर स्वागत किया गया। सांई बाबा की जयकारा के साथ पालकी यात्रा आगे बढ़तें गई। एक से बढ़कर एक श्रद्धालुओं ने सांई की पालकी को उठाने के लिए यात्रा में शामिल हुए। पालकी यात्रा के बाद मंदिर में सांई जी की पूजा अर्चना महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ सनत मिश्रा सुनील निर्मलकर भी शामिल हुए। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने खिचड़ी खीर पूड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। यात्रा को सफल बनाने में प्रदीप पांडेय हिमांशु गुप्ता हरीश गुप्ता सुमित गुप्ता आशुतोष गुप्ता नीरज गुप्ता एकलव्य गुप्ता चंद्रप्रकाश गुप्ता पिंकी गुप्ता सुधा गुप्ता शिल्पा गुप्ता दीपाली गुप्ता विनोद यादव कुंजराम रजक दीपक गुप्ता प्रकाश साहू सहित ग्राम के लोगों ने कायर्क्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया।

