*08 आरोपियों से 09 नग मोबाईल एवं 52 पत्ती ताश के साथ 7,450 रूपये नगदी रकम जप्त सीपत पुलिस की कार्रवाई*

*थाना-सीपत जिला-बिलासपुर*
ग्राम लुतरा नहर के पास जुआ फड पर रेड कर सीपत पुलिस की कार्यवाही
नवीन कानून में 08 जुआडियों पर संगठित अपराध के तहत मामला दर्ज कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
संगठित अपराध की धारा एवं जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत आरोपियों को भेजा गया रिमांड पर जेल दाखिल
जुआडी शेख सफर एवं शेख अफजल के द्वारा जुआडियों को ईकट्ठा कर किया जा रहा था संगठित अपराध 07 वर्ष तक की सजा के प्रावधान धाराओं के तहत की गई कार्यवाही
*गिरफ्तार आरोपी का नाम*
01 शेख शफर पिता शेख स्माईल उम्र 37 वर्ष साकिन लुतरा, थाना सीपत ।
02 शेख अफजल पिता शेख अहमद उम्र 42 साल साकिन ग्राम झलमला, थाना सीपत ।
03 रवि बरानी पिता प्रितम बरानी उम्र 35 वर्ष साकिन जबड़ा पारा, सरकंडा, थाना सरकंडा, बिलासपुर 04 अमन साहू पिता राजाराम साहू उम्र 21 वर्ष साकिन तिफरा, थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर ।
05 विष्णु लोधी पिता जय सिंह लोधी उम्र 52 वर्ष साकिन मोपका, थाना सरकंडा, बिलासपुर ।
06 संदीप यादव पिता रामअवध यादव उम्र 19 वर्ष साकिन जबड़ापारा, सरकंडा थाना सरकंडा ।
07 दीपक साहू पिता अर्जुन साहू उम्र 30 वर्ष साकिन जबड़ापारा, थाना सरकंडा, बिलासपुर ।
08 रमेश आर्मो पिता मान सिंह आर्मो उम्र 25 वर्ष साकिन लुतरा थाना सीपत, बिलासपुर ।
*जप्ती मशरूका*
1. 09 नग मोबाईल फोन
2. 52 पत्ती तास
3. नगदी रकम 7450 रूपये
ःः *विवरण*
विवरण इस प्रकार है दिनांक 16.07.2025 को जरिये मुखबिर से सीपत पुलिस को सूचना मिला कि ग्राम लुतरा में नहर के पास जंगल की आड में ग्राम लुतरा का शेख सफर एवं ग्राम झलमला का शेख अफजल दोनो मिलकर जुआडियों को ईकट्ठा कर जुआ खेलाकर संगठित अपराध कर रहे है कि सूचना पर सीपत पुलिस द्वारा टिम तैयार कर नहर के पास लुतरा में चारो ओर से सुनियोजित तरिको से घेरा बंदी करते हुये 08 जुआडियो को 52 पत्ती ताश से रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकडे जिनके फड से आरोपियो के द्वारा दाव पर लगाये गये 09 नग एंड्राईड मोबाईल एवं 52 पत्ती तास 7,450 रूपये नगदी रकम को जप्त कर सभी आरोपियों को धारा 112 बीएनएस एवं 3(2) छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया।उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि भारत सिंह मरकाम, प्र आर जयपाल सिंह बंजारे आरक्षक प्रकाश जगत, रामचंद्र उईके, लक्ष्मण चंद्रा, शरद साहू, ज्ञानेश्वर यादव, आकाश मिश्रा, नितिश कुमार का सराहनीय योगदान है।

