*सीपत नवाडीह के सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को सीपत पुलिस ने चोरी गए सामान के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार*
सीपत नवाडीह के सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने चोरी गए सामान के गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी हसन उर्फ हस्सू खान संजय नगर अकलतरा का रहने वाला है जो कि तालापारा जिला बिलासपुर का स्थायी निवासी है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गए दैनिक उपयोगी सामान व नकदी रकम के साथ घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है। जब्त बाइक भी चोरी की है। सीपत टीआई नीलेश पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया शैल साहू पति चंद्रशेखर साहू ने सीपत थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहती थी। 24 जुलाई को घर में ताला बंद कर मायके चली गई थी। 25 जुलाई को घर आकर देखी तो घर का ताला टूटा हुआ था। घर में रखे दाल, चना, बड़ी, बिजौरी व नकदी रकम 5500 रुपए कुल 6500 रुपए की चोरी कर अज्ञात चोर रात में ले गया था। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है। इसी बीच घटना वाली रात गश्त करती पुलिस को देख एक संदिग्ध भागने लगा। जिसे पहचान कर पकड़ा गया।पूछताछ पर उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया।