नदीम मेमन ने महंगाई के खिलाफ किया अनोखा विरोध प्रदर्शन
खैरागढ़ : यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार बढ़ती महंगाई को देखते हुए आज प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष नदीम मेमन के नेतृत्व में खैरागढ़ के अंबेडकर चौक, नया बस स्टैंड में पीएम नरेंद्र मोदी का अनोखे अंदाज में पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने अंबेडकर चौक में पहले चूल्हा जलाकर विरोध किया. उसके बाद नारेबाजी कर पुतला दहन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आमजनों की पीड़ा को अपने वक्तव्य में उजागर करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष नदीम मेमन ने कहा कि मोदी के राज में आज फिर से सिलेंडर के दामों में वृद्धि हुई है. दिन-ब-दिन हमारा देश बर्बाद हो रहा है. अमीर और अमीर होते जा रहे हैं. गरीब और गरीब. जैसा कि आप सभी को मालुम है कि मोदी की सरकार के आने के बाद लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. इससे व्यापारियों के साथ आम आदमी के सामने मुश्किलें खड़ी हो रही हैं. मोदी ने शुरुआत में कहा था कि अच्छे दिन आएंगे. अगर यही अच्छे दिन हैं तो हमें हमारे बुरे दिन वापस चाहिए.
इस मौके पर खैरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, पूर्व अध्यक्ष मीरा गुलाब चोपड़ा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल, एल्डरमैन किरण झा, आरती यादव, सुमन दयाराम पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी पूरन सारथी, सुरेंद्र सिंह सोलंकी, यतेंद्रजीत सिंह, राजा सोलंकी, दयालु वर्मा, दुर्गेश साहू, समीर कुरेशी, सोनू ढीमर, खुमेश रजक, कन्हैया रजक, पूजा यादव, लता, भूपेंद्र वर्मा, विश्वजीत सिंह और सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसी मौजूद थे.