*शहीद स्मारक भवन रायपुर में हुआ आदिवासी सम्मलेन*

सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़
(रूढ़ीजन्य परंपरा आधारित)
जिला इकाई : बिलासपुर

स. आ.स. बि / क्र.187 दिनांक: 25.03.2023

शहीद स्मारक भवन रायपुर में हुआ आदिवासी सम्मलेन

२५ मार्च २०२३ दिन शनिवार को शहीद स्मारक भवन रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के तत्वावधान में आदिवासी सम्मलेन आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश भर से समाज प्रमुख और सामाजिक संगठनो से जुड़े सम्मानित सगाजन उपस्थित थे. कार्यक्रम के एजेंडा में पेसा कानून के बारीकियों की जानकारी, जाति प्रमाण पत्र बनवाने में सरलीकरण तथा आदिवासियों के लिए शासकीय योजनाओं की जानकारी साझा करने के लिए किया गया था. लेकिन समयाभाव में पेसा कानून की जानकारी दी जा सकी. अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह ने की मुख्य अतिथि के रूप में मा. अमरजीत सिंह भगत खाद्य एवं संस्कृति मंत्री ने की. विशिष्ट अतिथि रहे मा. कवासी लखमा उद्योग एवम आबकारी मंत्री रहे. मा. अमरजीत सिंह भगत जी ने उद्बोधन प्रारंभ किया तो लोगों ने आरक्षण सहित समुदाय की विभिन्न समस्याओं को लेकर सवाल करना प्रारंभ कर दिया. ज्यादा पढ़े लिखे लोगों पर की गई टिप्पणी तथा उसे छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल से जोड़ने पर उन्हें हुटिंग का सामना करना पड़ा. बाद में मा. कवासी लखमा ने स्थिति संभाला.

सम्मलेन में प्रमुख रूप से सर्वश्री सुमेर सिंह नाग, बस्तर संभाग से, जीवराखन लाल मराई, महेश रावटे, कमल नारायण ध्रुव, धमतरी से , बालोद से उम्मेदी राम गंगराले, बलोदा बाजार भूपेन्द्र ध्रुवंशी, सरगुजा से डा. अमृत लाल मरावी, कोरबा जिले से सेवकराम मराई, कौशल सिंह राज, जांजगीर चापा जिले से खेमसिंह मरावी, मुनिलाल मरावी, बुधवार सिंह सिदार, इंद्रमन प्रसाद मरकाम, भागवत सिंह जगत, बिलासपुर से श्रीमती सविता साय,श्रीमती रंगिया प्रधान, सुभाष सिंह परते, मनीश पैकरा, शिव नारायण चेचाम, रिखीराम नेताम, प्रेमसागर मरकाम, अमृत लाल मरावी, राजेन्द्र मरकाम, फेकन सिंह मरावी, बद्री खैरवार, नागेश खैरवार, प्रताप नेताम, रमेश चन्द्र श्याम, सहित विभिन्न जिलों से आदिवासी समाज प्रमुख और पदाधिकारी गण सम्मिलित हुए.

error: Content is protected !!