*विश्वाधारंम सौम्य एक नई उड़ान के द्वारा संस्कार शाला के नन्हे नन्हे बच्चों का कन्यापूजन एवं कन्याभोजन कराया गया*

विश्वाधारंम सौम्य एक नई उड़ान के द्वारा संस्कार शाला के नन्हे नन्हे बच्चों का कन्यापूजन एवं कन्याभोजन कराया गया
हर साल की तरह इस साल भी सामाजिक संस्था सौम्य एक नई उड़ान की संस्थापिका रंजीता दास के द्वारा नवरात्रि के पवन अवसर पर बिलासपुर के चार अलग अलग स्थान बापूनगर,देवरीडीह,ब्रम्हविहार, एवं देवरीखुर्द झुग्गी झोपड़ी बस्ती में रहने वाले बच्चों के साथ रामनवमी बड़े ही हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया गया। विगत 1 साल से संचालित विश्वाधारंम संस्कार शाला के नन्हे नन्हे बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार से जोड़ा जा रहा है। देवी स्वरूप नन्हें नन्हे बच्चों का तिलक लगाकर चुनरी ओढ़ाकर कर कन्या पूजन कर खीर पूड़ी कन्याभोज कराया गया एवं सभी बच्चों को उपहार में पाठ्यसामग्री,पेन पेंसिल,कॉपी,चूड़ी,बिंदी, हेयरबैंड,फल,चॉकलेट भेंट किया गया।

