*मिस्टर इंडिया भार्गव बने सतनामी समाज छत्तीसगढ ISSO युवा प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष*
*बिलासपुर// सतनामी समाज छत्तीसगढ ISSO युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष मस्तूरी विधानसभा के पद पर मिस्टर इंडिया भार्गव को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ उक्त पद पर नियुक्त किया गया हैं ! आपको बता दे यह नियुक्ति सतनामी समाज छत्तीसगढ ISSO के प्रदेश सचिव पीके दिव्य द्वारा प्रदेश अध्यक्ष प्रो • डॉ राजाराम बनर्जी के अनुशंसा से की गई हैं ।*
*इस नियुक्ति से नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष मिस्टर इंडिया भार्गव ने कहा मैं प्रदेश अध्यक्ष बनर्जी जी एवम् प्रदेश सचिव पीके दिव्य जी सहित सतनामी समाज को* *धन्यवाद व सादर आभार प्रकट एवम् साधुवाद देते हुऐ विश्वास दिलाता हूं कि पूरे निष्ठा एवम् ईमानदारी के साथ तन, मन धन से समाज हित में सदैव कार्य करूंगा।*