*कोनी पुलिस की अवैध शराब आरोपी के कब्जे से19 लिटर महुआ की कच्ची शराब बरामद कर की कार्रवाई*

बिलासपुर : दिनांक-03/02/2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम घुटकु बाजार परियापारा तरफ से घुटकु रेल्वे स्टेशन के आउटर पकडड्डी रास्ता से कुछ लोग शराब लेकर सकरी ले जाकर शराब की बिक्री करते है, एक व्यक्ति शराब खरीदकर उसी रास्ते से शराब लेकर जाने वाला है, की सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ रवाना हुआ, जो मौके पर एक व्यक्ति पैदल एक झोले में अवैध रुप से कच्ची महुआ शराब ले जाते मिला,जिसे पकड़कर पूछताछ करने पर कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु लेकर जाना स्वीकार किया तथा आरोपी दुर्गा प्रसाद पाल, निवासी सकरी के कब्जे से 19 लीटर कच्ची महुआ शराब, कीमती 2280 रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी दुर्गा प्रसाद पाल के विरुद्ध विधिवत् आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।नाम आरोपी :- दुर्गा प्रसाद पाल पिता स्व.विष्णु प्रसाद पाल, उम्र 50 वर्ष, सा.बजरंग मोहल्ला, सकरी, थाना सकरी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)

error: Content is protected !!