*सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ी के पीपल चौक में नशा मुक्ति के खिलाफ लगी जन चौपाल*

*महिलाओं ने नशा के खिलाफ बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा खोला मोर्चा, कहा परिवार में शांति के लिए नशामुक्त गांव व समाज बनाएंगे*

*सभ्य समाज के लिए नशा के खिलाफ सकारत्मक सोच जरूरी,,, गोपाल सतपथी*

सीपत न्यूज़:- सुशासन के लिए सिर्फ विकास की ही नहीं बल्कि नशा मुक्त समाज की कल्पना करना हम सबका दायित्व बनता है l नशा के विरुद्ध सीपत पुलिस के लगातार गांव गांव पहुंचने से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति सकारत्मक दृष्टिकोण नजर आ रही है l नई जागरूकता साथ ही ग्राम पंचायत गुड़ी के युवाओं महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि नशामुक्त गांव बनाएंगे और शराब पीने वाले व शराब बिक्री करने वालों को अब छोड़ेंगे नही l रविवार को गुड़ी के पीपल चौक ने आज ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं गांव के सभी मोहल्ले से आए युवाओं महिलाओं ने अपने अपने विचार रखते हुए नशा के खिलाफ हल्ला बोला l सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने कहा कि गुड़ी के युवाओं महिलाओं ने जो नशा के खिलाफ मोर्चा खोला वह काबिल के तारीफ है ,कहा कि निश्चित ही यह एक सराहनीय कदम है l नशामुक्त गांव बनाने का प्रयास परिवार में गांव में मोहल्ले में शांति बनाएगी l सभ्य समाज और शांति पूर्ण वातावरण के लिए नशा हमारे जीवन के सबसे बड़ी समस्या है l इससे आज गांव ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश इस समस्या से जूझ रहा है l नशा के खिलाफ महिलाओं युवाओं को आगे आना है l गांव में कोई नशा कर गाली गलौज मारपीट कर रहा है तो इससे लिए आपको आगे आना है l सीपत पुलिस टीम नशा के विरुद्ध हर अभियान में आपके साथ है। गुड़ी सरपंच दुर्गा साहू ने कहा कि नशा से घर का सुखचैन छीन जाती है ,अपने बच्चे और को इससे अलग रखे l किसी भी मोहल्ले या घरों में शराब बेचते या पीते मिले तो इसकी शिकायत जरूर करें l गुड़ी के उपसरपंच विजय लास्कर ने कहा कि समाज में इस दुर्व्यसन का शिकार लोगों को समझाए और परिवार में शांति का माहौल बनाए l न नशा करे न करने दे l हम सबकी दायित्व है समाज में फैले इस बुराई को जड़ से उखाड़ फेके l इस दौरान गांव के लोगों ने मिलकर नशा को लेकर अपनी अपनी बात रखी l और कहा कि हमारे घर मोहल्ले गांव के अलावा आस पास गावो में भी शराब की बंदी हो तभी हम इससे मुक्त हो पाएंगे l इस अवसर पर प्रेमलता साहू जमुना बाई साहू केतकी राजहंस युवराज सिंह विजय लास्कर हीरालाल साहू दीपक सिंह क्षत्री युवराज सिंह श्रवण बिंझवार विजय लक्ष्मी रामप्रसाद गीता बाई साहू सती साहू पूजा लोनिया सुरेखा यादव बिंदराम साहु मनोज बिंझवार नंदिनी साहू हीरामणी सूर्यवंशी पार्वती साहू जेठिया बिंझवार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे l

error: Content is protected !!