ऐतिहासिक संकल्प सभा रैली को सफल बनावें: पूर्व विधायक राजकुमार याद

गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पश्चिमी पंचायत के ग्राम जगदीशपुर, बाराडीह एंव पिहरा पुर्वी पंचायत के ग्राम मानपुर में भाकपा माले की ग्राम सभा की बैठक सम्पन्न हुई। ग्राम सभा की अध्यक्षता पंसस प्रतिनिधि इस्तेकार आलम उर्फ डिकु मियां की नेतृत्व में किया गया। ग्राम सभा में बतौर मुख्य अतिथि धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव एवं भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव उपस्थित थे। ग्राम सभा में पार्टी मजबूती एवं अगामी 18 दिसंबर को धनवार हाई स्कूल मैदान में होने वाली संकल्प सभा रैली को लेकर रणनीति बनाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा की आज जिस तरह से क्षेत्र में जनता का समर्थन मिल रहा इससे साफ प्रतीत होता है की 2024 मोदी सरकार की देश से विधाई तय है। उन्होंने कहा की बाबूलाल मरांडी दल बदल करके भाजपा में जाने का काम किया और बाबूलाल मरांडी कहते थे की कुतुबमीनार से कुद जायगें, कोदईबाग में खेतीबाडी कर लेगें, हरिद्वार में माला जप लेंगे लेकिन भाजपा में नहीं जायगें। लेकिन चुनाव जितने के 18 महीने बाद ही भाजपा की गोद में जाकर बैठ गये। इस रवैये के खिलाफ भाकपा माले और यहां की जनता अगामी 2024 चुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। इसलिए हम पिहरा क्षेत्र के वासियों से अपील करते हैं की अगामी 18 दिसंबर 2023 को धनवार हाई स्कूल मैदान पहुंचकर ऐतिहासिक संकल्प सभा को सफल करें तथा 2024 में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें।
मौके पर पंसस प्रतिनिधि मंटु शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि सबदर अली, मो आलिम, रामस्वरुप यादव, बानो खातुन, सजदा खातुन, शबनम खातुन, जुबेदा जहां, मो साबीर, मो नेजाम, मो तोसीफ, मो उस्मान अंसारी, मो साबीर, कोलेशवर भुइयां, नरेश यादव, भोला रविदास, सरयु यादव, राजेश शर्मा, संजय कुमार, इंद्रेव यादव, संजय यादव समेत सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने गरीब असहाय लोगों के बीच किया कंबल

error: Content is protected !!