*जमुई जिले के झाझा प्रखंड एवं गिद्धौर प्रखंड के पंचायत में हुआ जनसंवाद कार्यक्रम*

*राधा न्युज प्रतिनिधि राजेश कुमार*
गिद्धौर। प्रखंड के गंगरा पंचायत भवन में जिला प्रशासन के निर्देश पर क्षेत्र की जनता की जन समस्याओं के निष्पादन हेतु प्रखंड स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार,अंचलाधिकारी रीता कुमारी, मनरेगा के पीओ रामगंगा प्रसाद, पंचायती राज पदाधिकारी अपराजिता सुमन,सीडीपीओ किरण कुमारी, श्रम पदाधिकारी संजय कुमार चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिपुल कुमार, ग्राम पंचायत राज गंगरा के सहित प्रखंड के विभिन्न विभागों के पादधिकारियों ने जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर जन शिकायत शिविर को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार ग्रामीण इलाकों में जनहित से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर लाने की हर संभव कवायद कर रही है। आप सभी सरकार के लोक हितकारी योजनाओं से जुड़कर इसका लाभ लें। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि सरकार ग्रामीण स्तर पर विकास के हर मापदंड से गांव, टोलों, मोहल्लों को विकसित करने में निर्बाध गति से लगी है,आप अपनी समस्याओं को स्थानीय स्तर पर विभागीय कार्यालयों में बैठे अधिकारियों को आवेदन दे कर बताएं, ताकि वो उन समस्याओं का निदान कर सकें।वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिपुल कुमार ने मौके पर आम ग्रामीणों से कहा कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से सरकार गरीब तबके के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में अग्रसर है।कार्यक्रम में सरकार के विभिन्न विभागों योजनाओं,जैसे स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, कृषि विभाग,शिक्षा विभाग, सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। जहां ग्रामीणों को इससे संबंधित जानकारियां दी गई और इससे लाभान्वित होने के प्रक्रियाओं की भी जानकारी दी।वहीं कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत राज गंगरा के मुखिया अंजनी सिंह ने पदाधिकारियों को पंचायत में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अवगत कराया। कार्यक्रम समापन के मौके पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने कहा कि विभाग आपकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन समस्याओं का त्वरित निष्पादन करवाने के लिए गंभीर है। आप अपनी समस्याओं को शिविर में संबंधित विभागों के काउंटर में निबंधित कराएं, उनका अविलंब समाधान किया जायेगा।वहीं विभागों के विभिन्न काउंटर जन समस्याओं के निपटारे को लेकर लगाये गये थे, जिनमें क्षेत्र के फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्या विभागीय पदाधिकारियों के सामने रखी। जिनका विभागीय पदाधिकारियों द्वारा ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया, साथ ही पेचीदा मामलों को जांच कर उसका शीघ्र निष्पादन करने का आश्वासन दिया गया।इस जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।हमारा उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने के लिए प्रतिदिन हमारे झाझा प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय का भ्रमन करते रहते हैं, शिक्षा व्यवस्था देखकर रोने का मन करता है, जहां स्कूल है वहां शिक्षक नही है, जहां कम बच्चे हैं वहां अधिक शिक्षक है, जहां शिक्षक होना चाहिए वहां है नही, अभी भी के के पाठक के फरमान का कोई डर भय नही है बहुत ऐसे शिक्षक हैं जो स्कूल जाना पंसद नही करते हैं, शिक्षा विभाग ऑफिस से मिलीभगत से उक्त शिक्षक का शिक्षण कार्य सम्पन्न हो जाता है, आखिर इस व्यवस्था को देखने बाले अच्छे सक्षम पदाधिकारी नही होगें तो शिक्षा व्यवस्था में सुधार शिक्षक बहाली होने पर भी व्यवस्था बदसे बदतर बनी रहेगी, ग्रामीण इलाकों के उन अविभावक जो अपने बच्चे को स्कूल नही भेजते शिक्षा नही दे पा रहे हैं, घर के कामों में उलझा कर रखते हैं यकिन मानिए आपको एक दिन शिक्षा ज्ञान योग्यता रोजगार सम्पन्न नही बनेगा उस दिन आपको रोना पडेगा , वक्त है अभी सम्भल जाएं, गरीब परिवार के बच्चे ही सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं सुखी सम्पन्न बाले के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई करते हैं इसलिए इस समाज को समझना होगा जागना होगा।

