*सीपत पुलिस की त्वरित कार्यवाही से ग्राम हिण्डाडीह स्कूल में चोरी करने वाले अपचारी बालक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार*

*अपचारी बालक एवं आरोपी से मानीटर, सीपीयू बरामद*

*आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर पर जेल*

गिरफ्तार आरोपी-
1 दीपक लास्कर पिता धनेश लास्कर उम्र 22 साल निवासी हिण्डाडीह थाना सीपत
2 विधि से संघर्षरत बालक

बरामद संपत्ति – दो नग मानीटर, दो नग सीपयू एवं एक कट्टी चावल जुमला कीमती 20,000 रूपये

ःः विवरणःः
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गोवर्धन सिंह कवंर (प्रधान पाठक हिण्डाडीह) ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम हिंण्डाडीह के शासकिय पूर्व माध्यमिक स्कूल का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो स्कूल के दो नग कम्प्युटर एवं एक बोरी चावल नही था रात्रि में स्कूल को ताला तोडकर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया जिस पर अज्ञात आरोपी को तत्काल धर पकड करने की दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी सीपत द्वारा टीम तैयार कर चोरी के आरोपी को तत्काल कार्यवाही करते हुये संदेही दीपक लास्कर को हिरासत में लेकर हिकमतअमली से पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना को अपने साथी उमेश उर्फ राजा रोहिदास एवं अपचारी बालक के साथ मिलकर रात्रि में चोरी करना स्वीकार करने पर अपचारी बालक एवं आरोपी से चोरी गये संपत्ति दो नग मानीटर, दो नग सीपयू, एवं एक कट्टी चावल को बरामद कर आरोपी दीपक लास्कार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर एवं अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड बिलासपुर भेजा गया।

error: Content is protected !!