प्रेस क्लब अध्यक्ष के 2 वर्षीय भतीजे की दर्दनाक मौत, घर के बाहर खेलते वक्त तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ठोकर, इधर नदी का तेज बहाव निगल गया 7 साल का बच्चा
The 2-year-old nephew of the Press Club President died a painful death, he was hit by a speeding truck while playing outside the house, while the strong current of the river swallowed a 7-year-old child

प्रेस क्लब अध्यक्ष के 2 वर्षीय भतीजे की दर्दनाक मौत, घर के बाहर खेलते वक्त तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ठोकर
बिलासपुर : शहर में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया. बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली के भतीजे और सहारा डेंटल के संचालक डॉ. इकबाल अली के दो साल के बेटे फज़्ज़ान अली टीपू की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब 9 बजे लालखदान चौक स्थित घर के बाहर फ़ज़्ज़ान अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. तभी महमंद बाईपास की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार हाईवा ट्रक अचानक बच्चों के करीब आ धमका और फ़ज़्ज़ान को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में गंभीर रुप से घायल मासूम को परिजन आनन-फानन में शहर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रात में बच्चे के शव को सिम्स मर्च्यूरी में रखा गया. मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद लालखदान स्थित कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया. हादसे के बाद तोरवा पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
नदी का तेज बहाव निगल गया 7 साल का बच्चा
भाटापारा : छत्तीसगढ़ के भाटापारा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां शिवनाथ नदी में नहाने गया एक 7 साल का बच्चा तेज बहाव में बह गया. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें बच्चे की तलाश में जुटी हैं. लेकिन नदी का तेज बहाव बचाव कार्य में सबसे बड़ी बाधा बन रहा है.
यह दर्दनाक हादसा रविवार को भाटापारा से करीब 8 किलोमीटर दूर ग्राम कुहारखान स्थित शिवनाथ नदी के एनीकट पर हुआ. 7 साल का किशन अपने पिता राम प्रसाद के साथ नदी में नहा रहा था. इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह संतुलन खोकर नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, पानी का तेज बहाव उसे अपने साथ बहा ले गया.
घटना की खबर मिलते ही मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने फौरन बच्चे की तलाश शुरु कर दी. करीब 6 घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद भी जब किशन का कुछ पता नहीं चला. तो उन्होंने भाटापारा ग्रामीण थाने में इसकी खबर दी. खबर मिलते ही पुलिस की टीम और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के गोताखोर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया.
ग्रामीणों का कहना है कि एनीकट में पानी का बहाव बहुत तेज है. जिसके कारण गोताखोरों को बच्चे को खोजने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अपने जिगर के टुकड़े के नदी में बह जाने की खबर से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. नदी के किनारे सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा है और हर कोई मासूम किशन की सलामती की दुआ कर रहा है. देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जिससे परिवार की उम्मीदें भी टूटती जा रही हैं.

