अवैध कनेक्शन लेने चढे बिजली खंभे में विद्यृत करेंट की चपेट में आने से 24 साल के युवक की हुई थी मौत ⚡⚡ ♦️ मर्ग जांच के बाद आरोपी के विरूद्ध विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज

♦️ सीपत पुलिस ने आरोपी कैलाश सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर भेजा जेल⚡⚡

गिरफ्तार आरोपी का नाम- कैलाश सूर्यवंशी पिता स्व जीवन लाल सूर्यवंशी उम्र 35 साल निवासी ग्राम उच्चभट्ठी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0

ःः विवरण:ः

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जुलाई वर्ष 2024 में बिजली करेंट लगने से सतीश सूर्यवंशी पिता राजकुमार सूर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी उच्चभठ्ठी को ईलाज हेतु पीएचसी सीपत लेकर आये थे डाॅ साहब के चेक करने पर सतीश सूर्यवंशी का मृत्यू होना बताये जिस पर थाना सीपत में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया था जांच के दौरान घटना स्थल निरीक्षण, मृतक के परिजन एवं गवाहो का कथन लिया गया जो बताये की दिनांक घटना को कैलाश सूर्यवंशी के द्वारा मृतक सतीश सूर्यवंशी बिजली का काम नही जानता है उसके बाद भी बिना किसी सूरक्षा उपकरण के मृतक को कैलाश सूर्यवंशी के द्वारा अवैध कनेक्शन लेने हेतु बिजली के खंभे में सीढ़ी लाकर चढा दिये जिससे मृतक सतीश सूर्यवंशी को विद्युत करेंट लगने से खंभा उपर से नीचे जमीन में गिर गया और मृत्यु हो गया, सम्पूर्ण मर्ग की जांच पर विद्युत विभाग से जानकारी प्राप्त होने के बाद आरोपी कैलाश सूर्यवंशी का उक्त कृत्य अपराध धारा 106(1) bns एवं धारा 135 विद्युत अधिनियम का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अपराध की गंभीरता को देखते हुये सीपत पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी कैलाश सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो अपराध घटित करना स्वीकार किया आरोपी कैलाश सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर दिनांक 02.09.2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!