17 दिनों के रोमांच के बाद ओरिया मैदान में हुआ नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का फाइनल

*फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग में टीम और बालिका वर्ग में गुरहेत टीम ने जीता टूर्नामेंट का खिताब*

*विधायक मनीष जायसवाल ने नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के जरिए खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का बढ़ाया है हौसला- करण जायसवाल*
—-
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के सौजन्य से आयोजित होने वाले हजारीबाग जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का सीजन जारी है। इस सीजन में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग, कटकमसांडी, दारू और बड़कागांव प्रखंड में प्रखंडवार समपन्न होने के बाद हजारीबाग सदर प्रखंड में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का शानदार समापन मंगलवार को ओरिया मैदान में हुआ। फिलहाल केरेडारी प्रखंड में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांच जारी है ।

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के सदर प्रखंड का फाइनल महा मुकाबला ओरिया मैदान में आयोजित हुआ। फाइनल महा मुकाबला बालिका वर्ग और बालक वर्ग के बीच अलग- अलग आयोजित हुआ। पहले बालिका वर्ग में फाइनल पहुंची गुरहेत बनाम धवैय

error: Content is protected !!