*सीपत बलौदा मार्ग पर चलना दुर्लभ सड़कों में गड्ढे और कीचड़ से राहगीर परेशान*

सीपत/बिलासपुर जिले के मुख्य मार्ग सीपत बलौदा में गद्दे और कीचड़ से दोपहिया चार पहिया चालकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दें के सीपत बोला था मार्ग में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे जिससे जागीर आए दिन दुर्घटना का शिकार होते हैं फिर भी लोक निर्माण विभाग शोध नहीं ले रही है हाल ही में दूसरा दौरे पर आए कलेक्टर संजय अग्रवाल के फटकार के बाद पीडी सक्रियता दिखाई तो जरूर थी पर गड्ढे यथावत स्थिति पर आज भी है कब होगी इस सड़क की कायाकल्प भगवान भरोसे

error: Content is protected !!