*सीपत पुलिस द्वारा ग्राम नरगोडा नहर रोड में घेराबंदी कर 40 पाव देशी प्लेन शराब जप्त कर आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*

प्रेस-नोट
थाना-सीपत जिला-बिलासपुर
दिनांक – 30.07.2025

आरोपी का पूर्व में आबकारी एक्ट एवं अन्य मामलों का है आपराधिक रिकॉर्ड
अवैध नशा के विरूद्ध सीपत पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी

गिरफ्तार आरोपी-

महेश कुमार सूर्यवंशी पिता स्व गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी उम्र 28 साल निवासी नरगोडा थाना सीपत, जिला बिलासपुर, छ0ग०
जप्त शराब
देशी प्लेन शराब 40 पाव कीमती 3600/ रूपये
:ः विवरणः
विवरण इस प्रकार है कि थाना सीपत द्वारा अवैध नशा के कारोबार करने वालों पर लगाम कसने दिनांक 28.07.2025 को रात्रि में मुखबिर की सूचना पर ग्राम नरगोडा नहर रोड के पास पुल में एक व्यक्ति भुरा कलर के थैला में भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है की सूचना पर सीपत थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के द्वारा सीपत पुलिस की टीम तैयार कर ग्राम नरगोडा नहर रोड में रेड कार्यवाही किया गया जहां महेश कुमार सूर्यवंशी पिता स्व गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी उम्र 28 साल निवासी नरगोडा थाना सीपत, जिला बिलासपुर, छ0ग० से 40 पाव देशी प्लेन शराब को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्र आर जयपाल सिंह बंजारे, आरक्षक रामचंद्र उईके, अजय भारद्वाज, चंद्रप्रकाश घृतलहरे का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!