कांड्रा : आधी रात में मवेशी तस्कर का वाहन बीच सड़क में पलटा, पुलिस पर उठ रहे हैं सवाल, जानिए पुरा मामला

कांड्रा : शनिवार की देर रात कांड्रा थाना अंतर्गत शेन इंटरनेशनल स्कूल के समीप कांड्रा- सरायकेला मुख्य मार्ग पर मवेशियों से भरा एक वाहन पलट गया. सारे मवेशी बीच सड़क पर बिखर गए. इस दौरान मवेशी तस्कर गिरोह वाहन को सीधा करवाकर मवेशी सहित लेकर मौके से चलते बने. सूत्र बताते हैं कि वाहन पलटने की सूचना पर कांड्रा थाने की पुलिस वहां पहुंची थी, मगर थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने इससे इंकार किया है. ऐसे में अहम सवाल ये है कि करीब तीन घंटे तक कांड्रा- सरायकेला मुख्य मार्ग पर रात के अंधेरे में तस्करी का खेला होता रहा और पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी जो साफ दर्शाता है कि जिले की पुलिस और खुफिया तंत्र कितना मजबूत है. वैसे इस खेल में कितने का खेला हुआ ये तो मवेशी तस्कर और कांड्रा पुलिस ही बता सकती है. खबर ये भी है कि जिले के एसपी को भी इसकी सूचना मिली थी, मगर उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

error: Content is protected !!