रांची। कांटा टोली बस स्टैंड के समीप स्थित तारा देवी के घर से गहने

करने वाले आफताब अंसारी और विशाल मुंडा को लोगों ने पड़कर लोअर बाजार पुलिस के हवाले कर दिया। तारा देवी ने प्राथमिक की में लिखा है कि वह अंडा बेचकर अपना जीवन यापन करती है। आफताब अंसारी ने अंडा खाया और पानी पीने के बहाने मेरे घर के अंदर चला गया। मेरी पुत्री पानी लाने दूसरे कमरे में गई तो उसने बक्से से सोने के गहने चुरा लिया और बस स्टैंड की ओर भाग गया। बाद में दोनों को पकड़ लिया गया।

—————–

रांची। सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर रोड नंबर 2 निवासी लाल बहादुर के घर का ताला तोड़कर नगद व जेवरात की चोरी कर ली गई। घटना को लेकर उन्होंने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह अपने घर में ताला बंद कर बेटा और बहू के साथ डॉक्टर से मिलने के लिए बोकारो गए थे, वहां से लौटने पर देखा कि उनके घर के गेट का ताला कटा हुआ है।
अंदर जाने पर बक्से का ताला भी काटा पाया जांच करने पर पता चला कि उनके घर से 26500 नगद और जेवरात की चोरी गई है ।

error: Content is protected !!