काई वर्षों से अधुरा बना पड़ा है उपस्वास्थ्य केंद्र भवन खैरा डंगनिया का

ग्राम पंचायत खैरा डंगनिया का पुर्व सरपंच बुदेश्वर कश्यप के कार्यकाल में पी, जी,एफ, फंड से 5 लाख रुपये से बना रहे उपस्वास्थ्य केन्द्र को जनपद पंचायत बिल्हा से ठेकेदार ने उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन बनाने का ठेका लिया था।पर राशि कम हो जाने के कारण उपस्वास्थ्य केन्द्र को आधा अधुरा निर्माण के स्थिति में छोड़कर भाग गया तब से अभी तक कोई भी सरपंच इसके लिए जनपद पंचायत बिल्हा से उपस्वास्थ्य केन्द्र के कार्य चालू करने के लिए फंड का मांग नहीं किया गया है ना ही इसके बारे में विभागीय अधिकारी से बात नहीं किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी ग्राम पंचायत खैरा डंगनिया में बना रहा
उपस्वास्थ्य केन्द्र के बारे में जानकारी किसी ने नहीं लिया गया है।
पुर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने बेलतरा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र खैरा डंगनिया बनाने का घोषणा किया था।अब नया सरकार बन जाने से आस पास के ग्रामीण को सोचना पड़ रहा है कि उपस्वास्थ्य केन्द्र बनेगा के नहीं भा,जा, पा, सरकार के द्वारा नारा दिया गया है। हमने बनाया है हमही संवारेंगे इस पर 100%गारंटी है

error: Content is protected !!