महापौर धीरज बाकलीवाल ने उज्जैन में किये भगवान महाकाल के दर्शन,शहर वासियों के सुख-समृद्धि व बेहतर स्वास्थ्य की कामना:


दुर्ग/ 30 दिसम्बर/नगर पालिक निगम शहर महापौर धीरज बाकलीवाल शनिवार आज सुबह परिवार सहित उज्जैन बाबा के दरबार मे पहुँचकर महाकाल का दर्शन किये।उन्होंने नन्दी हॉल से बैठकर भगवान श्री महाकाल के दर्शन किये और बाबा महाकाल की आराधना की।इसके बाद उन्होंने गर्भगृह में जाकर भगवान का पूजा अर्चन और अभिषेक कर बाबा महाकाल की आरती की।महापौर ने कहा कि बाबा महाकाल के चरणों में पहुंचना और उनकी सेवा का लाभ लेना यह सब उनकी कृपा से ही संभव है। हम सब बाबा महाकाल से मांगने आते हैं।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा आज मेरा परम सौभाग्य है कि भारत के बारह ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में पहुँच महाकाल के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। दर्शन के दौरान उन्होंने बाबा से समस्त शहर वासियों के सुख,समृद्धि एवं बेहतर स्वास्थ्य की कामना की एंव बाबा से आशीर्वाद लिया।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी

error: Content is protected !!