*11 हाथियों के झुंड से क्षेत्र के ग्रामीणों में हलचल*

बिलासपुर न्यूज़:- खम्हरियां से महज़ 5 किलोमीटर दूर अर्द्धनागेश्वर के पास है वहीं दल्हा पोड़ी पहाड़ के पास से होते हुए आज सुबह अर्द्धनागेश्वर के आसपास में 11 हाथियों का झुंड आ चुका है जंहा शाम होते हुए हाथियों में हलचल होने की खबर मिली है वहीं पूर्व में हाथियों ने सक्ती बाराद्वार से होते हुए पामगढ़ उसके बाद अकलतरा के जंगल दल्हा पहाड़ अर्द्धनागेश्वर में है जंहा बिलासपुर एसडीओ व जांजगीर डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर नमित तिवारी व अब्दुल हफीज ख़ान वनरक्षक दिनभर काफी जद्दोजहद करते रहे साथ ही ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है वहीं वन विभाग के द्वारा आशंका जताई जा रही है कि लूथरा होते हुए अदराली से होते हुए खोँदरा की ओर हाथियों का झुंड जाने की संभावना है वहीं इस मामले में वन विभाग की पूरी टीम हाथियों के झुंड पर नजर रखें हुए हैं वहीं आसपास ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पंचायत उनी कुली खम्हरियां लुतरा के ग्रामीण अपने अपने घरों में रहें कोई बाहर ना निकले सड़कों पर भीड़ ना लगाएं हाथियों का झुंड किसी भी समय किसी भी ओर आ सकतें हैं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है

error: Content is protected !!