धनबाद जिला राजद कार्यकारिणी की बैठक में हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

धनबाद ®√
धनबाद : धनबाद जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यकारिणी की बैठक रविवार को परिसदन भवन में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव ने किया। वहीं मंच का संचालन महानगर अध्यक्ष मुमताज कुरैशी ने किया।
जहां बैठक में जिला भर से राजद के कई नेता व कार्यकरता शामिल हुए।राजद के कार्यकारिणी की बैठक में कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा हुई।
1 – जिसमे धनबाद लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार बनाये जाने की मांग की।
2:-गठबंधन की ओर से धनबाद, झरिया एवं टुण्डी विधानसभा क्षेत्रों से राजद उम्मीदवार देने की मांग की।
3:- उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कार्यक्रम कराने का निर्णय हुआ।
4:- जिला राजद के अध्यक्ष तारकेश्वर यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करने के लिए सर्वसम्मति से अधिकृत हैं ।
जिला राजद के अध्यक्ष तारकेश्वर यादव ने मिडिया को बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिल कर उक्त प्रस्तावों से अवगत कराया जायेगा तथा धनबाद लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन से राजद प्रत्याशी घोषित करने की मांग की जाएगी क्योंकि धनबाद लोकसभा क्षेत्र में पिछड़े, दलित एवं आदिवासी मतदाताओं की संख्या 80% से ज्यादा है। राजद ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सत्येंद्र कुमार ने जिला, प्रखंड, पंचायत, और बूथ कमेटी को मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव की तैयारी मजबूती से करने की बात कही गई।
ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव ने पार्टी को धरातल पर लाने की बात कही।ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी के सदस्य राजीव रंजन प्रसाद सहित बैठक में जिले के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वृहत झारखंड कला संस्कृति मंच

