आईटीआई कोनी में प्लेसमेंट कैम्प 3 को* बिलासपुर, 2 जनवरी 2024/आईटीआई कोनी में 3 जनवरी को सवेरे

बिलासपुर, 2 जनवरी 2024/आईटीआई कोनी में 3 जनवरी को सवेरे 8 बजे इच्छकु प्रशिक्षणार्थी सुजुकी मोटर्स में अप्रेंटिस हेतु आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत से कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण एवं आईटीआई में 50 प्रतिशत वाले एनसीवीटी एवं एससीवीटी के विभिन्न व्यवसाय जैसे कि प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई (ऑटोमाबाईल, फिटर, मोटर मैकेनिक, वेल्डर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रिशियन, मोल्डर, टर्नर, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, टूल एण्ड डाई मेकर, पेंटर जनरल के प्रशिक्षणार्थी जो कि 2017 से 2023 के बीच पास तथा अंतिम वर्ष में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थी जिनकी आयु 18 से 24 (केवल पुरूष आवेदक) वर्ष होना आवश्यक हैं। प्रशिक्षणार्थी 10वीं, आईटीआई, पेन कार्ड, आधार कार्ड की मूल एवं दो छायाप्रति, वर्तमान पासपोर्ट फोटो की 5 प्रति के साथ संस्था के न्यू बिल्डिंग के व्यवसाय मैके. मोटर व्हीकल में उपस्थित हो सकते है।

error: Content is protected !!