चासनाला सिंडिकेट ठेकेदारों ने षडयंत्र के तहत चार मजदूरों जिसमे भवेस सिंह , फतिक गोराई,संजय

*चासनाला सिंडिकेट ठेकेदारों ने षडयंत्र के तहत चार मजदूरों जिसमे भवेस सिंह , फतिक गोराई,संजय पासवान, इंद्रदेव को कार्य से बैठा कर रखा हैं कर रहे मनमानी* झरिया: चासनाला सेल महाप्रबंधक कार्यालय में जनता श्रमिक संघ के साथ सेल महाप्रबंधक के साथ समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से जनता श्रमिक संघ की महामंत्री श्रीमती रागिनी सिंह और सेल मुख्य महाप्रबंधक के बीच घंटो वार्ता चली। जिसमे 18 दिसंबर को मजदूर और संवेदकों के बीच हुए विवाद के बाद चार मजदूरों को कार्य से बैठा देने पीएफ के एकाउंट की मांग को लेकर घंटो खींचातानी चलने के बाद मांगो पर सहमति बनी। वही भाजपा नेत्री रागनी सिंह ने कही की संवेदक द्वारा चार मजदूर को कार्य से बैठा दिया गया था और पीएफ एकाउंट बहुत मजदूरों के पास नही होने की शिकायत थी इन सभी मुदो को लेकर सेल प्रबंधन के साथ वार्ता की गई। सेल मुख्य महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी ने कहा कि कोयला उत्पादन में सभी की भागीदारी होनी जरूरी है आये दिन छोटी छोटी बात को लेकर कोलयरी बंद होना न ही मजदूरों के हित मे और न ही कंपनी हित मे फायदा है हमारा कोलयरी के चार यूनिट चलता था जो आज एक पर टिका हुआ है उनमें भी आएदिन कोलयरी बंद हो जाती है ऐसा चला तो कोलयरी पूरी तरह बंद हो जाएगी जो भी मजदूरों की समस्या है सकरात्मक पहल की जाएगी। कहा कि संवेदक और मजदूरों के विवाद आपसी सुलह के बाद काम भी चालू हो गया है। इस दौरान बैठक में चासनाला कोलियरी सेल डिवीजन जनता श्रमिक संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष(असंगठित) साजन सिंह सचिव श्री राजकुमार सिंह, गिरीश सिंह , भावेश सिंह , गिरी सिंह ,संजय यादव , प्रकाश महतो,विक्रम पासवान समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Check Also
Close
error: Content is protected !!