सिम्स ईएनटी में पिछले साल 1301 मेजर व 5 हजार माइनर सर्जरी किए गए*


*कई जटिल ऑपरेशन कर लोगों का बचाया जीवन*
बिलासपुर, 16 जनवरी 2024/सिम्स अस्पताल के नाक कान एवं गला विभाग में गत वर्ष 2023 में 1301 केसेस की मेजर सर्जरी एवं 4938 इमरजेंसी एवं माइनर केसेस की सफलतापूर्वक सर्जरी संपादित की गई जिसमें कान के लगभग 100, नाक एवं साइनस की 100, घेंघा रोग की 30, थायराइड कैंसर की 10 और पैरोटीडग्रंथि की 10 सर्जरी शामिल है। जीवन बचाने वाली सर्जरी जैसे सांस नली में छिद्र बनाकर ट्यूब डालना जिसे ट्रैकयोर स्टॉमी कहते हैं, किया गया ।साथ ही नाक कान एवं गले में अटकी फॉरेन बॉडी को निकालने का काम भी किया गया, जिससे कई मरीजों को जीवन दान मिला। इस सफलता को प्राप्त करने में प्रोफेसर एवं विभागा अध्यक्ष डॉ आरती पांडे एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर विद्याभूषण साहू, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर श्वेता मित्तल, सीनियर रेसीडेंट डॉक्टर अंजली ए आर एवं पीजी के छात्रों व एनेस्थीसिया विभाग से डॉक्टर राकेश निगम और उनकी टीम का भारी योगदान रहा। सिम्स बिलासपुर के नाक कान एवं गला विभाग की ख्याति के कारण मध्य प्रदेश राज्य के अनूपपुर जिले का निवासी भी अपनी समस्याओं के साथ जो तेजाब पी लिया था जिसके कारण उसका मुंह खुलना पूरी तरह से बंद हो गया था । ऐसी स्थिति में उसे बहुत से डॉक्टरों एवं अस्पतालों द्वारा रेफर कर दिया गया था। सिम्स के नाक कान एवं गला रोग विभाग में इस मरीज को भर्ती कर उसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। इसके उपरांत वह पूरी तरह से बोलने एवं खाने में समर्थ हो गया है। इसी तरह मुंह एवं जबड़े के कैंसर के तीन मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन उपरांत मरीज स्वस्थ जीवन यापन कर रहा है।

error: Content is protected !!