*शिक्षा मंत्रीअतिथि श्री बृजमोहन अग्रवाल ने शाकंभरी आयोजन का शुभारंभ किया*
*रायपुर छत्तीसगढ़ राधा न्यूज़* चैनल छत्तीसगढ़ (आर के सोनी छत्तीसगढ़)विशिष्ठ अतिथि श्री एजाज ढेबर
महासंघ संयोजक श्री पवन पटेल
अध्यक्ष श्री ईश्वर पटेल
संयोजक श्री पतिराम पटेल
श्री पीतांबर पटेल
श्री राजेंद्र पटेल
श्री नन्द कुमार पटेल
श्री लिलार पटेल
श्री पीनेश पटेल
श्री संजय पटेल
श्री सुखदेव पटेल
श्रीमती शारदा पटेल
श्रीमती तारा पटेल
श्री महेंद्र पटेल आदि शाकंभरी आयोजन के सदस्यों के साथ मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल ने सब्जी का वितरण भी आम जनता को किया और शाकाहारी भोजन पर संदेश दिया आयोजन के संयोजक पति राम ने भी सभा को संबोधित करते हूए शाकंभरी आयोजन की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला नगर रायपुर के घड़ी चौक पर हूए शाकंभरी आयोजन मे बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही।।

