रायपुर छत्तीसगढ़ शैलेष पान्डेय की बेतुका बयान बाजी परभाजपा नेताओं ने चूटकी ली*

(बिलासपुर )आसपास न्यूज़* चैनल कहावत है की नाच न आवे आगन टेड बिलासपुर के विवादित पूर्व विधायक शैलेष पान्डेय को बेतुका बयान बाजी करने का पुराना फ़ॉर्म्युला है भाजपा को लेकर प्रलाप करनेवाले पान्डेय को यह भी पता नहीं की अभी भाजपा की सरकार पांच साल रहेगी महतारी वंदन की राशि देने सरकार को फिक्र है फिर अपना गाल बजाकर क्यों आमजनता को भ्रमित कर रहे हैं भाजपा नेताओं के साथ घूमने मे हर्ज नहीं लेकिन सरकार के खिलाफ कुछ भी बोलते है मोदी जी की गारंटी पूरा करने भाजपा के साय सरकार का काम है अपनी ढपली बजाकर क्या वो कांग्रेस के साथ मैं मै खेल रहे जबकि बिलासपुर के सारे बडे़ कांग्रेस के नेताओं ने 2023 मे ऐसा निपटा दिया की आगे इनके राजनीति के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है कि क्या होगा क्यूँकि दिल्ली अभी दूर है

