*रायपुर छत्तीसगढ़ गुडियारी थाना प्रभारी को अंधेरे में रखकर एक प्रधान आरक्षक शराब सट्टा जुआ को प्रश्रय दे रहा* न्यूज़ चैनल छत्तीसगढ़ खबरों की सच्चाई (आर के सोनी

राधा न्यूज़ चैनल छत्तीसगढ़ खबरों की सच्चाई (आर के सोनी)
ज्ञात हो की नव स्थापित सरकार की प्राथमिकता है कि शहर में ही नहीं पूरे प्रदेश में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार नहीं होना चाहिए। लेकिन आज कहना पड रहा है की शहर के गुडियारी थाना क्षेत्र के प्रभारी को अंधेरे में रखकर वहाँ का एक प्रधान आरक्षक जुआ सट्टा और अवैध शराब बिक्री कराने के लिए चर्चित है मीडिया के दखलंदाजी पर ये आरक्षक अवैध शराब बेचने वाले उडिया मुहल्ले के लोगो को भडकाता है की पञकार आते है तो हमला करो हमारा इलाका है देख लेगें। ऐसे लोग सालों से इस थाना की शोभा बढ़ा रहे और अपने नाजायज कमाई को अंजाम देने रत है। नव पदस्थ पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह का भी भय इन्हें नहीं सालों से जमे ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मी का इलाज कब होगा आम जनता को इसका इन्तजार है।।

error: Content is protected !!