प्रतिबंधित नशीली दवाईयों की होलसेल सप्लाई करने वाला मेडिकल एजेंसी का संचालक दिल्ली से गिरफ्तार*
प्रतिबंधित नशीली दवाईयों का अवैध रूप से बिक्री/सप्लाई करने वाला मेडिकल एजेंसी का संचालक संदीप भारद्वाज को दिल्ली से किया गया गिरफ्तार।
आरोपी का दिल्ली में है मेडिकल एजेंसी।
प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर सप्लाई चैन पर कार्यवाही करते हुए मेडिकल एजेंसी के संचालक को किया गया गिरफ्तार।
आरोपी के कब्जे से 600 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन किया गया है जप्त।
आरोपी संदीप भारद्वाज को दिल्ली से गिरफ़्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाया गया रायपुर।
आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 11/24 धारा 21 सी नारकोटिक एक्ट का अपराध है पंजीबद्ध।
रायपुर छत्तीसगढ़ राधा न्यूज़ चैनल छत्तीसगढ़ (आर के सोनी)
विवरण – थाना देवेन्द्र नगर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 11/24 धारा 21सी नारकोटिक एक्ट के प्रकरण में आरोपी मोह. अहमद एवं डोमार उर्फ पिंटू निवासी टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 120 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन एवं घटना में प्रयुक्त 01 एक्टिवा वाहन जप्त किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से प्रतिबंधित सिरप लाने के सप्लाई चैन के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा नागपुर महाराष्ट्र निवासी कमलेश उपाध्याय से उक्त प्रतिबंधित सिरप को क्रय करना बताया गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नागपुर महाराष्ट्र में आरोपी की पतासाजी कर रेड कार्यवाही कर अंतर्राज्यीय आरोपी कमलेश उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे 2760 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन जप्त किया गया था।
प्रकरण में गिरफ्तार अंतर्राज्यीय आरोपी कमलेश उपाध्याय से सप्लाई चैन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी कमलेश उपाध्याय द्वारा सिरप को दिल्ली के डी.सी चौक, प्रशांत विहार एस.डी. शॉपिंग मॉल स्थित गणेश फार्मास्टिकल एजेंसी के संचालक संदीप भारद्वाज से क्रय करना बताया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम को दिल्ली रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली पहुंचकर आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी संदीप भारद्वाज के उक्त एजेंसी में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी संदीप भारद्वाज को पकड़ने में सफलता मिली। कड़ाई से पूछताछ करने पर संदीप भारद्वाज द्वारा स्वयं को एजेंसी का संचालक होना बताने के साथ ही उसके द्वारा सिरप को कमलेश उपाध्याय के पास अवैध रूप से नागपुर में सप्लाई करना बताया गया। आरोपी से प्राप्त दस्तावेज एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार से ज्ञात हुआ है कि संदीप भारद्वाज द्वारा कमलेश भारद्वाज के शिवनाथ मेडिकल स्टोर को 160 पेटी (19200 शीशी) प्रतिबंधित नशीली कोडीन सिरप अवैध रूप से सप्लाई किया गया था। इसके साथ ही आरोपी संदीप भारद्वाज द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली सिरप/टैबलेट की बिक्री/सप्लाई महाराष्ट्र, असम, गुवाहाटी एवं नागालैण्ड सहित अन्य राज्यों में भी बड़ी मात्रा में सप्लाई किया जाता था ।
आरोपी संदीप भारद्वाज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 600 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन कीमती लगभग 1,20,000/- रूपये जप्त कर आरोपी को ट्रांजिट रिमाण्ड में रायपुर लाया गया है एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी – संदीप भारद्वाज पिता अविन्द्र भारद्वाज उम्र 42 साल निवासी सी- 160 अवंतिका रोहिणी नई दिल्ली।
कार्यवाही में निरीक्षक लखन पटेल थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्रा प्रभारी, उनि. सतीश पुरिया, मुकेश सोरी, आर. तुकेश निषाद, प्रमोद बेहरा, राकेश पाण्डेय, मुनीर रजा तथा थाना देवेन्द्र नगर से उपनिरीक्षक बी.आर. मरकाम एवं आर. दीप नारायण भोई की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।