अखिल भारतीय महापौर हॉकी स्पर्धा का समापन,महापौर हॉकी ट्रॉफी फाइनल में कवर्धा हारी, रायपुर ने मारी बाजी: -खेल प्रतिभाओं को प्रदर्शन का अवसर देने महापौर ने की आयोजन की तारीफ:
दुर्ग, 18 फरवरी। नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित अखिल भारतीय महापौर हॉकी ट्रॉफी महिला समृद्धि बाजार के सामने सिविल लाइन में हॉकी टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि महापौर धीरज बाकलीवाल विजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया।मौके आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,सभापति राजेश यादव,शिक्षा,राजेन्द्र साहू,खेलकुद एवं युवा कल्याण विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया,दीपक साहू, वार्ड पार्षद नजहत परवीन,हमीद खोखर,भोला महोविया में किया गया।उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी से 17 फरवरी तक अखिल भारतीय महापौर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।महापौर धीरज बाकलीवाल ने हॉकी टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजयी टीम के खिलाडिय़ों को बधाई और शुभकामनाएं दी,महापौर कप में रायपुर एकेडमी का रहा कब्जा, कवर्धा को हराया, मैच काफी संघर्ष पूर्ण रहा, मैच के मैन ऑफ द मैच रायपुर एकेडमी को दिया गया।इस सफल आयोजन के लिए जिला हॉकी संघ के पदाधिकारियों ने महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर एवं सभापति राजेश यादव का आभार व्यक्त किया।आयोजन में जिला हॉकी संघ के अध्यछ अंसार और सचिव गुलाम रहमानी और सभी सहयोगियों ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई खेलकूद का विशेष रूप से धन्यवाद किया।महापौर धीरज बाकलीवाल ने राज्य भर के हॉकी खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने हेतु मंच उपलब्ध करवाने आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि हार जीत तो खेल का हिसा है,खिलाडिय़ों को हार जीत वे से नही बल्कि खेल भावना से खेलते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए।शहर से हॉकी के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलें हैं अब ऐसे खेल का हिसा है, खिलाडिय़ों को हार जीत के उद्देश्य से नही बल्कि खेल भावना से खेलते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए।शहर से हॉकी के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलें हैं अब ऐसे आयोजनों से शहर के खिलाडिय़ों का खेल और भी निखरेगा।महापौर ने कहा ऐसे खेल स्पर्धा होते रहना चाहिए आयोजन से हॉकी राष्ट्रीय और प्रतिष्ठित खेल के प्रति युवाओ का रुझान बढ़ रहा है।खेलकुद एवं युवा कल्याण विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया ने कहा कि छग में खेल के रूप में हॉकी को काफी पंसद किया जा रहा है और खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी बेहतर पहचान बना रहे है।अतिथियों द्वारा सभी टीम के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और खेल भावना को सर्वापरि बताते हुए इसे जीवन का अभिन्न अंग निरूपित किया।इस अवसर एमआईसी प्रभारी हमीद खोखर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सबा अंजुम,पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज,अंसार अहमद, गुलाम रहमानी, सूर्यमणि मिश्रा, विनोद बाघ समेत बड़ी संख्या में अन्य नागगरिकगण मौजूद थे।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी