*सीपत में विशाल सांई पालकी यात्रा आज*

सीपत :-सीपत में सांई मंदिर के 10 वे वर्ष स्थापना के अवसर पर आज 19 फरवरी दिन शनिवार को सुबह 11 बजे भव्य झांकियों के साथ विशाल सांई पालकी यात्रा का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाजे गाजे उत्साहमय माहौल के साथ पालकी यात्रा रामबाड़ा गुप्ता मोहल्ला राममंदिर मातेश्वरी मंदिर से होते हुए तेलीपारा स्कूल मोहल्ला बजरंग चौक होकर नगर भ्रमण करते हुए सांई मंदिर पहुंचेगी। जहां महाआरती के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया है। इसके लिए मंदिर प्रांगण की साफ सफाई आकर्षक रंग रोगन फूलों से सजाया गया है। यात्रा की शुरुआत में मुख्य रूप से मछुआ उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य डॉ सनत मिश्रा जनपद सदस्य श्रीमती मेघा सुनील भोई थाना प्रभारी हरिशचंद्र टांडेकर उपस्थित रहेंगे। आयोजन की तैयारी में प्रदीप पांडेय हिमांशु गुप्ता हरीश गुप्ता आशुतोष गुप्ता चंद्रप्रकाश गुप्ता पिंकी गुप्ता सुधा गुप्ता प्रियंका गुप्ता आरुषि गुप्ता सिया गुप्ता शुभांगी पाण्डेय एकलव्य गुप्ता सुमित गुप्ता नीरज गुप्ता वैभव गुप्ता राजू धीवर विनोद यादव डिकेश गुप्ता आशिफ अली सुमित निर्मलकर सहित समिति के सभी सदस्य आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं।

