कृषक दिवस के रुप में मनाई गई पंडित श्यामाचरण शुक्ल की जयंती, रायपुर और गरियाबंद में हुआ समर्थकों का समारोह
गरियाबंद : छत्तीसगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के विभाजित पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्यामा चरण शुक्ल की जयंती कांग्रेस भवन में मनाया गया. पंडित श्यामा चरण शुक्ल की जयंती को कृषक दिवस के रुप में मनाया गया.
जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष हफीज खान, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता नरेंद्र देवांगन, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष युगल किशोर पांडेय, रामकुमार वर्मा, साबिर खान एडवोकेट, रमेश मेश्राम, सेवाराम गुप्ता, वीरु यादव, अवध राम यादव, अब्दुल कादर हिंगोरा, मंजरी गुप्ता समेत बहुत से लोग कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष हफीज खान ने कहा कि वरिष्ठ राजनीतिज्ञ श्यामा चरण शुक्ल ने अपना राजनीतिक जीवन वर्ष 1942 के ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ से शुरु किया. उन्हें तत्कालीन मध्य प्रदेश की राजनीति में शुरु से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहने का गौरव प्राप्त रहा. 1990 में वह राज्य विधान सभा में विपक्ष के नेता रहे और फिर छत्तीसगढ़ की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई.
हाफिज ने कहा कि श्यामाचरण जी सरल सहज व्यक्तित्व के धनी होने के साथ एक कर्मठ राजनेता थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ और अविभाजित मध्यप्रदेश के लोगों की बेहतरी के लिए कई काम किए. जिनके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
बता दें कि श्यामा चरण शुक्ल का जन्म आजादी से पहले 27 फ़रवरी 1925 को रायपुर में हुआ. वे 14 फ़रवरी 2007 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री थे. श्यामा चरण शुक्ल तीन बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे.
पंडित श्यामाचरण शुक्ल जी की जयंती पर रायपुर में समर्थकों का समारोह
रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री पं श्यामाचरण शुक्ल जी की जयंती प्रतिमा स्थल, गौरव पथ, गांधी उद्यान के पास पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल की मुख्य उपस्थिति में मनाई गई. समर्थकों ने पुष्प अर्पित कर श्याम भैया अमर रहे. जब तक सूरज चांद रहेगा श्याम भैया का नाम रहेगा का घोष किया.
अमितेष शुक्ल ने स्व. श्री श्यामाचरण शुक्ल जी को स्मरण करते हुए कहा कि वे सिद्धांतवादी नेता थे. सिंचाई, शिक्षा, उद्योगों के विकास के लिये वे सदैव याद किये जायेंगे. नगर पालिक निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी, एमआईसी सदस्य सुंदर जोगी ने भी उन्हें याद करते हुए किसानों और युवाओं के लिये किये गये कार्यों का स्मरण किया.
इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पूर्व कार्यवाहक महापौर मनोज कंदोई, नितिन कुमार झा, सुरेश मिश्रा, गौतम मिश्रा, अनुभव शुक्ला, अनुपम शुक्ला, कुणाल शुक्ला, सुनील बाजारी, किशन बाजारी, रवि शर्मा सहित काफी तादाद में कांग्रेसजन और शुक्ल समर्थकगण मौजूद थे.