*कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक* *

बिलासपुर, 27 फरवरी 2024 / कलेक्टर श्री अवनीश शरण की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गयी। समिति की संयोजक श्रीमती मंजू महेन्द्र पाण्डेय उपायुक्त सहकारिता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में श्रीमती मंजू महेन्द्र पाण्डेय द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। भारत सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा सहकारिता आंदोलन को मजबूती प्रदान करने हेतु योजनाएं प्रारंम्भ की गई है, जिसमें विश्व की सबसे बड़ी विकेन्द्रीकृत अनाज भंडारण योजना अंतर्गत जिले के 05 सेवा सहकारी समितियो कुरेली, पौसरा, टेकर, विद्याडीह एवं केन्दा का चयन किया गया हैं। कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र हेतु तखतपुर, मस्तुरी, बिल्हा, रतनपुर एवं सीपत को चयनित कर अतिशीघ्र जन औषधि केन्द्र संचालन प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर द्वारा जिले के समस्त प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों में कॉमन सर्विस सेंटर प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया है। वर्तमान में 96 समिति का कामन सर्विस सेंटर की आईडी जनरेट किया जा चुका है मत्स्य एवं दुग्ध सहकारी समिति में अधिक सदस्यों व गाँवों को जोड़ने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा कार्ययोजना बनाकर कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
कलेक्टर श्री अवनीश शरण द्वारा भारत सरकार से सहकारिता मंत्रालय द्वारा सहकारिता क्षेत्र से संबंधित योजनाओं को अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर सेवा सहकारी समितियों अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत के नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।

error: Content is protected !!