*सामान्य प्रेक्षक ने किया वल्नरेबल मतदान केंद्रों का निरीक्षण*

सामान्य प्रेक्षक श्री अनूप खिनची ने आज धनबाद विधानसभा के वल्नरेबल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

उन्होंने जोनल ट्रेनिंग स्कूल भूली में मतदान केंद्र संख्या 78, 79, 80, 82 तथा 83 का निरीक्षण किया। इसके बाद वासेपुर स्थित धनबाद सिटी स्कूल के मतदान केंद्र संख्या 56, 57, वासेपुर कमर मखदूमी रोड स्थित उर्दू प्राइमरी स्कूल के मतदान केंद्र संख्या 87, 88 का निरीक्षण किया।

साथ ही उन्होंने मटकुरिया स्थित अपग्रेडेड मिडिल स्कूल में मतदान केंद्र संख्या 71, 72 व 73 का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित बूथ के बीएलओ, सुपरवाइजर को सभी मतदान केंद्रों में एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित करने तथा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री अनूप खिनची के साथ जिला खेल पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी श्री जनार्दन शर्मा भी मौजूद थे

error: Content is protected !!