*◆भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 07 धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक की नियुक्ति की गई*

*★चुनाव का पर्व, देश का गर्व★*

*★धनबाद करेगा मतदान★*

*★इस बार दिनभर मतदान★*

*★वोट डालने जाना है, अपना फ़र्ज़ निभाना है★*

*■भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 7-धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु सामान्य प्रेक्षक नियुक्ति की गई है , जिनका धनबाद आगमन हो गया है।*

*सामान्य प्रेक्षक का नाम एवं मोबाइल संख्या एवं आवासन स्थल निम्न हैं -*

*सामान्य प्रेक्षकः श्री अनूप खिंची,*
*मोबाइल संख्याः 9229627347,*
*आवासन: धनबाद पुराना परिसदन,कमरा नंबर-04*
*मिलने का समय: सुबह 7:00 बजे से 9:30 बजे तक*

*सभी राजनीतिक दल/अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं आम मतदाता आवश्यकतानुसार उक्त मोबाइल नंबरों पर प्रेक्षक महोदय से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।*

=======================
*## वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है##*

*## 25 मई 2024, धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र,आइए मतदान करें##*
=======================
*## इस बार दिन भर मतदान, सुबह 07 बजे से अपराह्न 05 बजे तक होगा मतदान#*

error: Content is protected !!