*◆07-धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक ने बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा*

*★चुनाव का पर्व, देश का गर्व★*

*★धनबाद करेगा मतदान★*

*★इस बार दिनभर मतदान★*

*★वोट डालने जाना है, अपना फ़र्ज़ निभाना है★*

■07-धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्ति व्यय प्रेक्षक श्री आनंद कुमार द्वारा आज दिनांक 8 मई 2024 को बोकारो स्थित व्यय अनुश्रवण कोषांग का निरीक्षण कर समीक्षा किया गया।

■व्यय प्रेक्षक ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्रवार अंकेक्षण टीम द्वारा अब तक किए गए कार्य संबंधित अभिलेखों की जांच कर प्रचार, सभा, रैलियां, जुलूस द्वारा किए जा रहे चुनाव प्रचार से संबंधित सभी प्रकार के खर्चों का अंकेक्षण कर दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध का निर्देश दिया।

■इस दौरान वह प्रेक्षक श्री आनंद कुमार ने व्यय अनुश्रवण कोषांग द्वारा गठित स्थैतिक जांच दल तथा उड़न दस्ता दल के अतिरिक्त वीडियो सर्विलांस टीम एवं वीडियो व्यूइंग टीम द्वारा सभी प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने हेतु निर्देशित किया।

=======================
*## वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है##*

*## 25 मई 2024, धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र,आइए मतदान करें##*

error: Content is protected !!